Thursday, March 19, 2009

राम, रोटी और आतंकवाद

देश में लोकसभा चुनाव का समय जैसे -जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे राजनैतिक दलों की यहां सरगर्मियां तेज होती जा रही है। सभी राजनैतिक दल अपने अपने तरीके से लोकसभा चुनाव में अपना वर्चस्व कायम करने में जुट चले हैं। एक दूसरे पर प्रहार करने की प्रक्रिया सक्रिय हो चली है। इस कडी में आरोप-प्रत्यारोप के जारी क्रम को आसानी से देखा जा सकता है। ऐसे परिवेश में एक दूसरे से गठबंधन किये जाने के भी स्वरुप को देखा जा सकता है। हाल ही में देश के दो सबसे बडे राजनैतिक दल कांग्रेस एवं भाजपा के हुए कार्यकर्ता सम्मेलन को भी इस दिशा में देखा जा सकता है। जहां भाजपा राम व सेतू प्रकरण को चुनाव का मुख्य मुद््दा बना रही है तो कांग्रेस आतंकवाद को आगे कर देश की जनता को अपनी ओर आकर्षित करने के प्रयास में सक्रिय नजर आ रही है। देश के वामदल महंगाई, भविष्यनिधि, रोजगार, भ्रष्टाचार आदि के मुद््दे पर वर्तमान संप्रग सरकार को घेरने की तैयारी कर अपना पक्ष मजबूत बनाने का भरपूर प्रयास कर रहे है। इस दिशा में 17 फरवरी को दिल्ली में वामदलों से जुडे श्रमिक संगठनों के होने वाले आंदोलनीय पृष्ठभूमि को देखा जा सकता है। 12 फरवरी से प्रारम्भ संसदसत्र के दौरान विपक्षी दलों द्वारा सरकार को घेरने कीे भरपूर कोशिश एवं सरकार द्वारा अपने पक्ष को मजबूत करने के साथ-साथ आमजनमानस एवं मध्यम वर्ग को संतुष्ट करने की दिशा में जारी घोषणावों के बीच लोकसभा चुनाव की गूंज देखी जा सकती है।
आज पूरे विश्व में मंदी का दौर चल रहा है । भारत देश भी इस तरह के परिवेश से अछूता नहीं है भले ही यहां की केन्द्र सरकार इसके बचाव में जो भी वकतब्य जारी करे। आज मंहगाई इस देश में हर जगह पांव पसार चुकी है। कम्पनियों में छटनी का दौर जारी है। कई कम्पनियां मंदी के चपेट में आ चुकी है। आज दिन पर दिन रोजी रोटी की समस्या जटिल होती जा रही है। लाखों हाथों से काम छीनने के आसार बनते जा रहे है। इस तरह के परिवेश में राम से कहीं ज्यादा रोटी का प्रसंग सबसे महत्वपूर्ण दिखाई दे रहा है । कहा भी गया है कि भूखे भजन न होउ गोपाला, ले लेहू आपन कंठी माला । आज इस तरह के हालात में रोटी देने की बात न कर राम के नाम जनमानस को अपने पक्ष में जो जुटाना चाहता है उसकी सोच अप्रासंगिंक ही कही जा सकती है।
र् वत्तमान संसद सत्र के दौरान संप्रग सरकार द्वारा जारी रेल बजट एवं अतंरिम बजट का स्वरुप भले ही लोकलुभावना लग रहा हो परन्तु उभरी समस्याओं का हल इसमें कहीं भी नजर नहीं आ रहा है। आज के हालात में देश की जनता को जीवन रक्षार्थ रोजगार की जरुरत सबसे पहले है। पेट को रोटी चाहिए और रोटी रोजगार से ही मिल सकती है। आज जब कार्यरत लोगों के हाथ से रोजगार छीना जा रहा हो तो कैसें ये लोग वर्तमान सरकार के साथ जुड सकेगें विचार किया जा सकता है। पूर्व में तत्कालीन एन.डी.ए. सरकार की नई आर्थिक नीतियों के तहत जारी विनिवेश नीति से बेरोजगार हुई देश की जनता ने आम चुनाव में सरकार को पूर्णरुप से नाकार दिया था। जिसके प्रतिफल में यहां नई सरकार का गठन हुआ तथा एन. डी. ए. सरकार के प्रमुख घटक दल भाजपा को घर से बेघर हुई का खुलकर विरोध समर्थित समय तक करते रहे है जिससे नई आर्थिक नीतियों के पक्षधर रहे सरकार में शामिल स्वतंत्र रुप से मनचाहा निर्णय नही ले सके। इस तरह के परिवेश से भी देश की जनता भलीभांति परिचित है। आज वामदल सरकार को समर्थन नहीं दे रहे है यह पूरा देश जानता है।
मंहगाई दर गिरती तो जनता के कोपभंजन का शिकार होना पडा। देश में वामदलों के समर्थन से नई सरकार उभर कर सामने आई। वामदलों को इस तरह के परिवेश का चुनाव में पूरा लाभ मिला।
केन्द्र में गठित संप्रग सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे वामदल सरकार की जनविरोधी एवं मजदूर विरोधी नीतियों
जा रही पर बाजार पर इसका अपेक्षित प्रभाव अभी नजर नहीं आ रहा है। बाजार में सामानों के दाम ज्यों के त्यों दिखाई दे रहे है। भ्रष्टाचार में कहीं कमी नजर नहीं आ रही है। नई आर्थिक नीतियों के परिवेश में उभरी कम्पनियों एवं बैकों के जो हालात उभर कर सामने आ रहे है किसी से छीपे नहीं है। सत्यम, जेट, सहित अनेक कम्पनियों में आज छंटनी का क्रम जो जारी है वह कहीं थमने का नाम नहीं ले रहा है। भर्ती तो हो नही रही है, मंदी के नाम पुरे देश से निजी कम्पनियों से कार्यरत लोग निकाले जा रहे है।
सरकार मौन होकर चुपचाप सबकुछ देख रही है। इस तरह के हालात सरकार के पक्ष में कैसे जनमत जुटा पायेंगे विचारणीयमुद््दा है।
आज आतंकवाद भी गंभीर मुद््दा उभर कर सामने आ रहा है। जिसके चंगुल में पूरा देश फंसता जा रहा है।
इस बार के लोकसभा चुनाव में विशेष रुप से राम ,रोटी और आतंकवाद का ज्वलंत मुद््दा प्रमुख रुप से विराजमान रहेगा ऐसा परिलक्षित हो रहा है। देश की जनता किसे प्राथमिकता देती है यह तो चुनाव उपरान्त ही पता चल पायेगा। परन्तु हर पेट को पहले रोटी चाहिये जिसे किसी भी कीमत पर नकारा नहीं जा सकता है। जो इसकी पहचान समय रहते कर सकेगा वहीं लोकतंत्र का बादशाह होगा।

5 comments:

रचना गौड़ ’भारती’ said...

लगातार लिखते रहने के लि‌ए शुभकामना‌एं
कविता,गज़ल और शेर के लि‌ए मेरे ब्लोग पर स्वागत है ।
http://www.rachanabharti.blogspot.com
कहानी,लघुकथा एंव लेखों के लि‌ए मेरे दूसरे ब्लोग् पर स्वागत है
http://www.swapnil98.blogspot.com
रेखा चित्र एंव आर्ट के लि‌ए देखें
http://chitrasansar.blogspot.com

रवीन्द्र प्रभात said...

चिट्ठाजगत में आपका स्वागत है .नियमित लिखते रहें इससे संवाद-संपर्क बना रहता है , ढेर सारी शुभकामनाएं !

फारूक आफरीदी said...

aapka blog aaj pahli baar dekha . achchha hai

फारूक आफरीदी said...

aapka blog aaj pahli baar dekha . achchha hai

फारूक आफरीदी said...

aapka blog aaj pahli baar dekha . achchha hai